21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नहीं रहे सेवानिवृत शिक्षक शशि बाबू, शोक

नहीं रहे सेवानिवृत शिक्षक शशि बाबू, शोक

बालूमाथ़ प्रखंड में शिक्षा का अलख जगाने वाले सेवानिवृत शिक्षक शशिभूषण प्रसाद सिन्हा (86 वर्ष) का निधन शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे बालूमाथ स्थित आवास में हो गया. उनके निधन की सूचना फैलते ही प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गयी. काफी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंच शोक संवेदना व्यक्त की. बताते चले कि शशिभूषण प्रसाद सिन्हा का पूरा जीवन शिक्षा व समाजसेवा को समर्पित था. शिक्षा का अलख जगाने वाले व्यक्तित्व के रूप में उनकी अपनी विशिष्ट पहचान रही है. बालूमाथ स्थित हाई स्कूल में 30 वर्षों तक उन्होंने अपनी सेवा दी. वर्ष 2000 में वह सेवानिवृत्त हुए. इसके बाद भी उन्होंने शिक्षा दान नहीं छोड़ा. अपने आवास में गरीब बच्चों को नि:शुल्क ट्यूशन देते रहे. उनके कई विद्यार्थी आज देश-विदेश में अपना नाम रौशन कर रहे हैं. स्व. सिन्हा अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. उनके पुत्र संजीव सिन्हा (पूर्व उपप्रमुख) ने बताया कि वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. अंतिम संस्कार शनिवार दोपहर 12 बजे बालूमाथ स्थित मुक्ति धाम में किया जायेगा. उनके निधन पर बजरंगबली प्रसाद, उपेंद्र सिंह, देवेंद्र सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि संजय यादव, निर्मल सिन्हा, रामदर्शन तिवारी, मो शमीम, सुरेंद्र गुप्ता, अमन सिन्हा, पंकज सिन्हा, डॉ सुरेंद्र कुमार, संजय रवि, संजय ओझा, रवि सिंह, पप्पू चौबे, मो उमर अली, कौशर अली, हाजी सब्बीर, अवनिकांत पाठक, रूबी बानो, अनिल कुजूर, मो अहिया, सुमन सिन्हा, मो मुर्शिद, भानु सिन्हा, रोहित केशरी, मनोज पांडेय, सुरेश सिंह, मोहन साव समेत काफी संख्या में लोगों ने शोक व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel