13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांव-गांव में पार्टी की नीति पहुंचाने का लिया संकल्प

गांव-गांव में पार्टी की नीति पहुंचाने का लिया संकल्प

लातेहार ़ शहर के होटल द कार्निवाल में राष्ट्रीय जनता दल की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने की. मुख्य अतिथि के रूप में पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू उपस्थित थे. बैठक में संगठन के विस्तार, आगामी चुनाव की रणनीति और बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गयी. मौके पर सुनील साहू ने कहा कि राजद हमेशा से सामाजिक न्याय और वंचित वर्गों की आवाज रहा है. उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग, दलित, अल्पसंख्यक और किसानों के अधिकारों के लिए संघर्ष और तेज किया जायेगा. श्री साहू ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे गांव-गांव जाकर पार्टी की नीति और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाएं और संगठन को मजबूत बनायें. जिलाध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने कहा कि लातेहार जिले में राजद को नयी ऊर्जा के साथ खड़ा करने का समय आ गया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पूरी ईमानदारी और अनुशासन के साथ बूथ स्तर पर सक्रिय हों. जिससे पार्टी की जड़ें और मजबूत हो सकें. बैठक के अंत में सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पार्टी को मजबूती देने का संकल्प लिया. मौके पर प्रदेश महासचिव अजय चंद्रवंशी, सुरेश राम, प्रदेश सचिव रंजीत यादव, मोहर यादव, जिला महासचिव अजीत श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष भोला सिंह, बालूमाथ प्रखंड अध्यक्ष प्रीतलाल यादव, जिला महासचिव राजू रंजन प्रसाद, पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बलराम प्रसाद साहू, महासचिव हरिहर यादव, हेरहंज प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र यादव, लातेहार प्रखंड अध्यक्ष नेजाम अंसारी, अरविंद साव, लालमोहन यादव, राजेश प्रसाद, रानी यादव, रसीद खान, वरिष्ठ नेता बली यादव समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel