लातेहार. राज्य सरकार तथा पंचायती राज विभाग झारखंड के निर्देश पर पंचायतों के वित्तीय सशक्तिकरण को बढ़ावा देने को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया. प्रशिक्षण में ग्राम पंचायतों को स्वयं के स्रोत से राजस्व की जानकारी प्रदान करना तथा ग्राम स्तर पर राजस्व सृजन के माध्यम से वित्तीय आत्मनिर्भरता विकसित करने की जानकारी दी गयी. मौके पर मुख्य अतिथि जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रेयांश एवं बीडीओ ने कहा कि पंचायतों को राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के साथ-साथ अपने स्वयं के संसाधनों के माध्यम से भी विकास की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि स्वयं के कर एवं गैर-कर राजस्व स्रोतों से प्राप्त आय पंचायतों को स्थानीय आवश्यकताओं की पूर्ति में अधिक सक्षम एवं प्रभावी बनाती है. मौके पर राज्य स्तरीय प्रशिक्षक जितेंद्र कुमार एवं मनोज कुमार ने प्रतिभागियों को स्वयं के स्रोत से राजस्व संबंधी विषय पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया. जिसमें ग्राम पंचायतों के स्वयं के राजस्व स्रोतों की पहचान, वर्गीकरण एवं उनकी महत्ता समेत कई जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय प्रभारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक मंजीत कुमार सिंह एवं जिला समन्वयक दीपक कुमार ने किया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कई लोग उपस्थित थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

