बारियातू़ मोंथा तूफान के कारण प्रखंड में पिछले तीन दिन से रूक-रूक कर हो रही बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेरना शुरू कर दिया है. कटाई के लिए तैयार धान की फसल खेतों में ही पडण्ी है. इससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गयी है. प्रखंड मुख्यालय सहित गोनिया, शिबला, टोंटी, अमरवाडीह, साल्वे, डाढ़ा, फूलसु व बालूभांग पंचायत क्षेत्र में बारिश से खेतों में पानी भर गया है. कई स्थानों पर धान की बालियां झुककर गिर गयी है. इससे उपज व गुणवत्ता दोनों पर असर पड़ने की बात कही जा रही है. किसान जीतेंद्र सिंह जीवन, सीताराम गंझू, उमेश सिंह, प्यारी साव, महावीर साव, दिले उरांव, मो फिदाल्ल, संतोष साव, मो अफरोज, बिशुनदेव उरांव, रामजीत ठाकुर समेत अन्य किसानों ने बताया कि वे फसल की कटाई के लिए मौसम खुलने का इंतजार कर रहे थे, तभी इस बारिश ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया. धान की फसल को नुकसान पहुंचा है. बारिश से टमाटर की फसल भी बुरी तरह प्रभावित हुई है. खेतों में टमाटर सड़ने लगे हैं. इससे किसानों को अतिरिक्त आर्थिक नुकसान होगा. मालगाड़ी से कट कर युवक की मौत
बरवाडीह. बरवाडीह स्टेशन से आधा किलोमीटर दूर 17 सी रेलवे क्रॉसिंग अंडरपास के निकट शुक्रवार की दोपहर डाउन मालगाड़ी से काटकर बाजार निवासी युवक अभय कुमार उर्फ तनु की मौत हो गयी. डाउन रेलवे लाइन पर शव पड़े रहने से करीब आधा घंटा तक मालगाड़ी थोड़ी दूर रुकी रही. जिससे रेलवे लाइन पर अन्य ट्रेनों का परिचालन बंद रहा. इसके बाद रेलवे लाइन से शव को हटाया गया. इसके बाद मालगाड़ी का परिचालन शुरू हुआ. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच मामले की जांच की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

