8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डेढ़ घंटे बद रहा रेलवे क्रॉसिंग, शहर तक पहुंची वाहनों की कतार

डेढ़ घंटे बद रहा रेलवे क्रॉसिंग, शहर तक पहुंची वाहनों की कतार

प्रतिनिधि,चंदवा. एनएच-99 पर चंदवा थाना अंतर्गत टोरी रेलवे क्रॉसिंग आम लोगों के लिए जी का जंजाल बना है. इस पथ पर यात्रा करनेवालों के लिए यह बड़ी परेशानी है. शुक्रवार की दोपहर रेलवे फाटक करीब ढ़ाई बजे बंद हुआ. इसके बाद यहां भारी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. फाटक के दोनों ओर यात्री बसों, स्कूल बस, एंबुलेंस समेत कई छोटे-बड़े वाहन फंस गये. रेलवे क्रॉसिंग का जाम शहर तक पहुंच गया. लोगों की दुकानदारी भी प्रभावित होने लगी. शहर की ओर यह जाम बुधबाजार तक पहुंच गया था. ज्ञात हो कि शुक्रवार को साप्ताहिक हाट था. अन्य दिनों की अपेक्षा वाहनों की आवाजाही अधिक थी. ऐसे में रेलवे फाटक बंद होने से बाजार करने आये लोग भी काफी परेशान हुए. स्कूल बस में बच्चे भुख-प्यास से तड़पने लगे. करीब चार बजे के आसपास रेलवे फाटक खुला. तब जाकर यहां जाम में फंसे वाहन धीरे-धीरे निकल पाये. करीब डेढ़ घंटे जाम के बाद चालक भी परेशान दिखे. एंबुलेंस में फंसे मरीज की हालत भी बेहाल हो गयी थी. जानकारी के बाद चंदवा पुलिस व आरपीएफ ने चालकों को लाइन में व्यवस्थित करने का प्रयास किया. तब जाकर वाहनों को निकाला गया. स्थानीय लोगों ने कहा कि विधायक, सांसद व प्रशासन की निष्क्रियता के कारण इस क्रॉसिंग पर आरओबी नहीं बन पा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel