लातेहार ़ जिले में कराये जा रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता प्रभावित होने के लिए विभाग और संवेदक दोनों ही जिम्मेवार माने जा रहे हैं. लघु सिंचाई विभाग द्वारा सितंबर माह में सिंगल चेक डैम और जीर्णोद्धार कार्यों के लिए निविदा प्रकाशित की गयी थी. इसमें काफी संख्या में संवेदकों ने भाग लिया था. लेकिन कई संवेदकों ने ग्रामीण और सुदूर क्षेत्रों का लाभ उठाने के लिए 30 से 47 प्रतिशत तक ‘लेस’ निविदा डाली है. इससे कार्य की गुणवत्ता पर सवालिया निशान उठ गया है. जबकि उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता विकास कार्यों की समीक्षा बैठकों में अभियंताओं को बार-बार कार्य की गुणवत्ता पर सख्त निर्देश देते रहे हैं. क्या है मामला : लघु सिंचाई विभाग ने महुआडांड़ और बरवाडीह प्रखंडों में आधा दर्जन योजनाओं के लिए निविदा प्रकाशित की थी. महुआडांड़ प्रखंड के सेमरबुढ़नी गांव में सिंगल चेक डैम निर्माण के लिए 63 लाख 67 हजार 723 रुपये का प्राक्कलन तैयार किया गया था, इसमें सफरूल खान ने 37.38 प्रतिशत ‘लेस’ में निविदा डाली है. इसी तरह परही नावाटोली (महुआडांड़) में सिंगल चेक डैम निर्माण का प्राक्कलन 74 लाख 39 हजार 594 रुपये था, जिसे बीटीएन कंस्ट्रक्शन ने 36.36 प्रतिशत ‘लेस’ में डाला है. बरवाडीह प्रखंड के धनदाहा में डैम जीर्णोद्धार कार्य का प्राक्कलन 77 लाख 33 हजार 267 रुपये था, जिसे एमएस तारा कंस्ट्रक्शन ने 46.50 प्रतिशत ‘लेस’ में लिया है. बरवाडीह के चेचेन्हा में डैम जीर्णोद्धार (प्राक्कलन 67 लाख 65 हजार 29 रुपये) का कार्य शिवम सिमरन कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. ने 43.25 प्रतिशत ‘लेस’ में लिया है. बरखेता में डैम जीर्णोद्धार (63 लाख 10 हजार 11 रुपये) का कार्य नेडा बिल्डिकॉन प्रा. लि. को 44.20 प्रतिशत ‘लेस’ में मिला है. वहीं, महुआडांड़ के रेगाई गांव में सिंगल चेक डैम (48 लाख 63 हजार 91 रुपये) का निर्माण एमएस हितेश सिंह को 37.78 प्रतिशत ‘लेस’ में मिला है. कार्य की गुणवत्ता प्रभावित होने पर कड़ी कार्रवाई होगी : विधायक : मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि सरकारी राशि का दुरुपयोग करने वाले किसी भी संवेदक को छोड़ा नहीं जाएगा. कार्य की गुणवत्ता प्रभावित होने पर संबंधित विभाग और संवेदक दोनों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में मुख्य अभियंता से बात करें : लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता किशुन मिंज ने कहा कि इस मामले में मुख्य अभियंता से बात की जा सकती है. उनके निर्देश पर ही निविदा प्रकाशित की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

