बेतला. मनरेगा द्वारा संचालित 2024 -25 के योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण को लेकर सोमवार को विभिन्न पंचायत भवनों में जनसुनवाई की गयी. बेतला पंचायत में मुखिया मंजू देवी ,पोखरी पंचायत में मुखिया नीतू देवी और केचकी पंचायत में मुखिया बुद्धेश्वर सिंह की उपस्थिति में अंकेक्षण टीम ने मनरेगा योजनाओं की सोशल ऑडिट के साथ जनसुनवाई की. इसके पूर्व 2024- 25 के पूर्ण ,अपूर्ण और चालू योजनाओं से संबंधित ग्राम सभा के माध्यम से सोशल ऑडिट की गयी. 27 मई से एक जून तक ग्राम सभा के माध्यम से सामाजिक अंकेक्षण किया गया. वहीं पंचायत वार जनसुनवाई के दौरान मनरेगा के कई योजनाओं के अभिलेखों को खंगाला गया और कई मामले को अनियमितता उजागर होने पर उसे प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई में भेजने की बात कही गयी. हालांकि अधिकांश मामले का निबटारा कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है