तसवीर-27 लेट-3 समस्या सुनते उपायुक्त लातेहार. जिला समाहरणालय में गुरुवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जन शिकायत निवारण का आयोजन किया गया. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा. जन शिकायत निवारण के दौरान उपायुक्त ने सभी लोगों से एक–एक कर उनकी समस्याएं सुनी एवं आश्वासन दिया कि उनके सभी शिकायतों की जल्द से जल्द जांच कराते हुए शिकायतों का समाधान किया जायेगा. जिले के बरवाडीह प्रखंड के केचकी गांव निवासी जयंत कुमार सिंह ने उपायुक्त के समक्ष रोजगार उपलब्ध कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया. आवेदन को संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आवेदक की स्थिति की जांच की जाए एवं राज्य सरकार की दिव्यांगजन कल्याण, स्वरोजगार या रोजगार सृजन से संबंधित योजनाओं के अंतर्गत शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जाए. उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि जिले के प्रत्येक पात्र लाभुक तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाये. जन शिकायत निवारण में मुख्य रूप से अवैध रूप से निकासी, अतिक्रमण मुक्त कराने, जमीन अधिग्रहण, रोजगार के संबंध में आवेदन आये. जन शिकायत में सभी शिकायतकर्ता की समस्याएं को सुनने के बाद उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया कि सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन करते हुए , समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

