बारियातू़ प्रखंड के सीसीएल प्रभावित क्षेत्र अमरवाडीह उर्फ फुलबसीया गांव स्थित खेल मैदान में बुधवार को सोहराई जतरा समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता महेंद्र उरांव ने की. बैठक में 22 अक्तूबर को हर्षोल्लास के साथ सोहराई जतरा उत्सव मनाने को लेकर विशेष चर्चा की गयी. सोहराई जतरा उत्सव का आयोजन जतराटांड़ परिसर में भव्य रूप से करने पर सहमति बनी. जतरा उत्सव को सफल बनाने को लेकर एक कमेटी का पुनर्गठन किया गया. सर्वसम्मति से महेंद्र उरांव को अध्यक्ष, सोमनाथ गंझू सचिव, रविंद्र गंझू कोषाध्यक्ष, प्रभु गंझू उपाध्यक्ष तथा चमन गंझू और विजय उरांव को उपसचिव बनाया गया. इसके अलावा त्रिवेणी गंझू, बिनोद, उमेश, सुखदयाल, धनेश्वर, बाबूलाल, मोहन, राजेंद्र, सुनिल, राजू, बिरेंद्र, गोलू, आशेश्वर, मुकेश, हिरा, जोगेंद्र, सुनील, निर्मल, श्यामसुंदर, संदीप, गौरीशंकर, पवन, महरंग, शिवशंकर को समिति का सदस्य बनाया गया है. बैठक में कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

