13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश में बने स्वदेशी वस्तु ही लोग खरीदें : कौशल

देश में बने स्वदेशी वस्तु ही लोग खरीदें : कौशल

बालूमाथ़ आत्मनिर्भर भारत अभियान कार्यक्रम के तहत गुरुवार को मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा की अध्यक्षता में दुर्गा मंदिर बस स्टैंड के समीप भाजपा की कार्यशाला आयोजित की गयी. इसका संचालन महामंत्री सह सांसद प्रतिनिधि रामकुमार गुप्ता ने की. पूर्व जिलाध्यक्ष लाल कौशलनाथ शाहदेव ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत को लेकर मोदी की सोच स्पष्ट है. स्वदेशी वस्तुओं का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें. देश में बने स्वदेशी वस्तु ही लोग खरीदें. मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि इस दीपावली हम स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का संकल्प लें. राष्ट्र को प्रगति के पथ पर ले जायें. मौके पर त्रिवेणी साहू, अशोक साहू, संजय यादव, राजेंद्र प्रसाद, सूरज शाह, दीपक यादव, रघुनंदन सोनी, महावीर पुरी, गजेंद्र, हिमांशु, मोहन पांडेय, अनूप वर्मा, रविंद्र प्रसाद गुप्ता, पवन यादव, विनोद साहू, विजय ठाकुर, प्रमोद प्रसाद, अर्जुन सिंह, उदयनाथ यादव, विजय राम, अखिलेश प्रसाद, कुलदीप बैठा, बहादुर गंझू, अजय कुमार, प्रकाश कुमार, प्रहलाद कुमार कुशवाहा, राजू कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. साहिल सिंह बने काली पूजा समिति के अध्यक्ष

बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय स्थित सुभाष चौक पर युवा जागृति क्लब ने आगामी काली पूजा महोत्सव के आयोजन को लेकर बैठक की. इसमें सर्वसम्मति से पूजा समिति का गठन किया गया. इसमें साहिल सिंह को क्लब का अध्यक्ष बनाया गया. जबकि, आसिफ इकबाल, राजू रहमान, रेखा पाठक व दिलीप यादव को संरक्षक बनाया गया. वहीं, पवन शर्मा को सचिव, अभिषेक पासवान व दीपक कुमार (दीपू) सह सचिव, अनीश रजक, कुंदन चौहान, प्रमोद चौहान, राकेश राय, विजय यादव व संजीव श्रीवास्तव को पूजा प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी, विवेक पासवान, यश पासवान, पिंटू, सोनू, सागर, गोलू, सुभाष, हर्ष व सुमन को कार्यकारिणी सदस्य में शामिल किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel