12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डोरम गांव के लोग आज भी ढिबरी युग में जीने को विवश हैं : कन्हाई सिंह

डोरम गांव के लोग आज भी ढिबरी युग में जीने को विवश हैं : कन्हाई सिंह

लातेहार ़ मनिका विधान सभा क्षेत्र के डोरम गांव में शनिवार को ग्राम प्रधान पांडु सिंह की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. जिसमें गांव में बिजली, सड़क और जलमीनार की समस्या पर चर्चा की गयी. गांव के लोग लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. जिसकी तरफ न तो अधिकारी और न ही जनप्रतिनिधियों का ध्यान है. मौके पर जिला परिषद सदस्य सह सासंद प्रतिनिधि कन्हाई सिंह ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि आज भी यहां के लोग ढिबरी युग में जीने को मजबूर हैं. यहां की सड़क और बिजली की तार पुरनकी डबरी से लेकर कोरवाटोली तक काफी जर्जर अवस्था में है तथा गांव का सभी जलमीनार खराब पड़ा है. मौके पर सरयु प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि विवेकानंद गुप्ता ने बताया कि काफी दुखद है कि कई ऐसे गांव हैं जहां की सड़के, बिजली और पीने की पानी की सुविधा नहीं पहुंची है. सरकार इन समस्याओं पर मौन साधे हुए है. उन्होंने कहा कि आने वाले 11 नवंबर को गांव की समस्याओं से अवगत कराने को लेकर कन्हाई सिंह की अगुवाई में उपायुक्त लातेहार तथा विद्युत कार्यपालक अभियंता लातेहार को लिखित आवेदन सौंपा जायेगा. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सरयु राजकुमार सिंह, सुरेश सिंह, निर्मल सिंह, बिहारी उरांव, रविन्द्र उरांव, पूर्व प्रमुख बबीता देवी, बिफनी देवी, मनिता देवी, कबूतरी देवी व राजो देवी समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel