13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मगध-संघमित्रा क्षेत्र कोल परियोजना में चित्रकला प्रतियोगिता हुई

मगध-संघमित्रा क्षेत्र कोल परियोजना में चित्रकला प्रतियोगिता हुई

बालूमाथ़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल द्वारा संचालित मगध-संघमित्रा कोल परियोजना मेें गुरुवार को राजभाषा (हिन्दी) माह 2025 के तहत हिंदी भाषा और लेखन को लेकर प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसका उद्देश्य हिंदी के प्रति जागरूकता बढ़ाना था. मगध-संघमित्रा क्षेत्र में चित्रकला प्रतियोगिता हुई. इसमेें क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मचारी, अधिकारी व विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया. अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. नोडल अधिकारी शिवशंकर कुमार चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे. प्रतियोगिता में कर्मचारियों एवं बच्चों ने कला के प्रति रूचि जगायी. हिंदी माह की सार्थकता से भी अवगत कराया. प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक कलाकृति बनायी. किसी ने तिरंगा झंडा तो किसी ने इंडिया गेट तथा किसी ने पहाड़-पर्वत का चित्र उकेरा. इसे देखकर लोगों ने सराहा. अव्व्ल प्रतिभागी को सम्मानित किया गया. मौके पर कई लोग मौजूद थे. आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को लेकर कार्यशाला आयोजित

चंदवा़ भाजपा चंदवा मंडल की पहल पर गुरुवार को स्थानीय पथ निर्माण विभाग के विश्रामागार परिसर में आत्मनिर्भर भारत-संकल्प अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता ने की. उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में स्वदेशी ताकत ही सबसे बड़ी शक्ति है. जब हर घर स्वदेशी अपनायेगा, तभी आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा. उन्होंने कहा कि यह केवल आर्थिक सशक्तिकरण का सूत्र नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, स्वाभिमान व स्थानीय उत्पादों के सम्मान का अभियान है. हर घर स्वदेशी-घर-घर स्वदेशी संकल्प अभियान से स्थानीय कारीगर, किसान व छोटे उद्योगों को लाभ मिलेगा. इससे भारत आर्थिक रूप से मजबूत होगा. कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया. मौके पर कुलामान साहू, दीपक निषाद, शिवकेश्वर यादव, विनय उर्फ रिक्की वर्मा, विधायक प्रतिनिधि सुरेश यादव, मनीष गुप्ता, चंद्रभूषण केसरी, अवधेश यादव, सूर्यनारायण साहू, मनोज पाठक, अर्जुन यादव, रविंद्र साहू, रामकिशुन गंझू, सुनील मुंडा, मुरारीलाल साहू, छोटू कुमार, संतन साव, यमुना चौधरी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel