10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटना में एक की मौत

थाना क्षेत्र के बोहटा गांव में नदी मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक एक की मौत हो गयी.

महुआडांड़. थाना क्षेत्र के बोहटा गांव में नदी मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक एक की मौत हो गयी. घटना शनिवार देर शाम की है. परिजनों ने बताया कि जनक सिंह (55) पिता कर्पूरी सिंह महुआडांड़ से जतरा मेले की तैयारी के लिए दुकान का सामान लेकर अपने घर दुरूप जा रहा था. इसी दौरान महुआडांड़ से आ रहे ऑटो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर मारने के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया. आस पास के ग्रामीणो के द्वारा उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां डॉ अमित खलखो ने प्राथमिक इलाज की. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉ ने उसे मेदिनीनगर रेफर कर दिया. परिजनों के द्वारा इलाज के लिए मेदिनीनगर ले जाने के क्रम में उसकी आधे रास्ते में ही मौत हो गयी. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगा शिविर गारू. प्रखंड के मायापुर पंचायत सचिवालय में रविवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन मायापुर पंचायत मुखिया सुभाष कुमार सिंह, अंचलाधिकारी दिनेश मिश्रा व उप प्रमुख रामदास यादव ने किया. मौके पर सीओ श्री मिश्रा ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों तक सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे पंचायत स्तर पर पहुंचाना है. मुखिया ने कहा कि सरकार के इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि ग्रामीणों को पंचायत स्तर पर ही योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके. शिविर में अबुआ आवास योजना, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, सुकन्या समृद्धि योजना, आधार कार्ड, राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड समेत कई योजनाओं के आवेदन आये और तत्काल लाभ प्रदान किया गया. मौके पर जेईई भारत पाल, जीप सदस्य जीरा देवी समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel