बारियातू़ बुधवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समीप फुलसू रोड से एनएच-99 स्थित वन विभाग कार्यालय तक सरकारी भूमि की मापी करायी गयी. उक्त कार्य अंचलाधिकारी कोकिला कुमारी के निर्देश पर किया गया. अंचल अमीन संजय यादव व अन्य कर्मियों ने मापी कार्य संपन्न किया. इस संबंध में सीओ ने बताया कि हेरहंज से फुलसू होते हुए बारियातू एनएच-99 तक सड़क मरम्मती और चौड़ीकरण कार्य जारी है. इसके अलावे प्रखंड मुख्यालय में बाजारटांड़ होते हुए वन विभाग कार्यालय (एनएच-99) तक मुख्य सड़क के दोनों ओर सड़क के बीच से 50-50 फीट सरकारी भूमि की मापी करायी गयी है. अधिकारी ने बताया कि इस एरिया के भीतर कई लोगों ने अवैध तरीके से झोपड़ी, गुमटी और दुकान बनाकर सरकारी भूमि का अतिक्रमण कर रखा है. यह नियम विरुद्ध है. ऐसी स्थिति में एनएच-99 पर अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है. मापी के बाद सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा जमाये लोगों को चिह्नित किया जायेगा. मापी का मुख्य उद्देश्य सरकारी भूमि पर किसी तरह का अतिक्रमण रोकना है. मापी के दौरान अंचल अमीन के अलावे चौकीदार महेंद्र राम, कमलदेव राम समेत अन्य लोग मौजूद थे. सर्पदंश से बालक अचेत, रेफर चंदवा़ शहर से सटे डेमटोली में बुधवार को सर्पदंश से 10 वर्षीय एक बच्चा गंभीर हो गया. जानकारी के अनुसार अमर कुमार पिता राजेश भुइयां अपने घर के समीप खेल रहा था. तभी अचानक झाड़ियों से निकले एक सांप ने उसे डंस लिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा ले गये. यहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया. बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल लातेहार रेफर कर दिया गया. बच्चे की हालत फिलहाल स्थिर बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

