20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक में कई मुद्दे पर चर्चा

प्रखंड स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक में कई मुद्दे पर चर्चा

बालूमाथ़. प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ सोमा उरांव की अध्यक्षता में शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रखंड स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक हुई. इसमें विद्यालयों में पेयजल सुविधा, शिक्षकों के बायोमेट्रिक उपस्थिति, बच्चों के पोषण आहार और अन्य समस्याओं पर चर्चा की गयी. बीडीओ ने कहा कि शिक्षक समय पर स्कूल पहुंचे और सभी सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, साथ ही विद्यालय में चहारदिवारी में पेड़-पौधों का संरक्षण सुनिश्चित करें. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में सहिया और एएनएम को मरीजों को प्राइवेट नर्सिंग होम भेजने की शिकायत पर सुधार की चेतावनी दी गयी. मध्याह्न भोजन के आवंटन में देरी पर विभाग को पत्र लिखकर शीघ्र आवंटन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. मौके पर बीइइओ अमरेंद्र पाठक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रकाश बड़ाइक, शिक्षक आलोक कुमार, उत्तम कुमार, विजय कुमार, मनोज कुमार व जोगिंदर यादव मौजूद थे. भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया

लातेहार. सरस्वती विद्या मंदिर के कक्षा नवम के छात्र हरेंद्र कुमार ने सरस्वती बालिका मंदिर पूर्णिया (उत्तर बिहार) में आयोजित 36 वें क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में किशोर वर्ग की भाला फेंक स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त किया. हरेंद्र के इस सफलता पर पलामू विभाग के निरीक्षक अखिलेश कुमार, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय, सचिव नरेंद्र कुमार पांडेय तथा समिति के सभी सदस्योंए प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel