13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जतरा मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत की पहचान है : विधायक

जतरा मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत की पहचान है : विधायक

लातेहार-बालूमाथ़ जिले के बालूमाथ प्रखंड के बालू पंचायत में सार्वजनिक सत चंडी जतरा पूजा का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह ने फीता काटकर किया. मौके पर विधायक ने कहा कि जतरा मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत की पहचान है. यह एक ऐसा मेला है, जहां पर दूर-दूर से से लोग आकर एक-दूसरे से मिलकर बातों का आदान-प्रदान करते हैं और सामाजिक सौहार्द काे बढ़ावा देते हैं. मेला में लोग सामाजिक कार्यों को एक-दूसरे से साझा करते हैं. आज मोबाइल के जमाने में भी लोगों की रुचि है. इससे समाज में एकजुटता बढ़ती है. उन्होंने कहा कि जो भी कंपनी कोयला खनन में काम कर रही है वो स्थानीय लोगों को रोजगार और उचित मुआवजा दे नहीं तो आंदोलन किया जायेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी स्थानीय लोगों को रोजगार और उचित मुआवजा देने का निर्देश दिया है. इन सभी मामलों में हमारी गठबंधन की सरकार समझौता नहीं करेगी. कांग्रेस जिला अध्यक्ष कामेश्वर यादव ने कहा कि इस जतरा मेला के माध्यम एकजुट होकर आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने का काम करना है. इससे पूर्व जतरा कमेटी के अध्यक्ष कर्मदेव भगत ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. अपनी परंपरा व संस्कृति को जीवित रखने के लिये एकजूट रहने का आह्वान किया. मौके पर कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष गुंजर उरांव, कांग्रेस युवा जिला अध्यक्ष अमित यादव, मो जुबेर, बालूमाथ प्रखंड अध्यक्ष आमिर हयात, हेरहंज प्रखंड अध्यक्ष लाडले खान, बरियातू प्रखंड अध्यक्ष रिग्न प्रसाद, लातेहार प्रखंड अध्यक्ष मोती उरांव, वरिष्ठ कांग्रेसी मोतिउरहमान, साबिर अंसारी, वाजिद, हसमद अंसारी, फूलचंद यादव, मनोज पासवान समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel