21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी विभागों को सतर्क रहने और राहत-कार्य की तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश

सभी विभागों को सतर्क रहने और राहत-कार्य की तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश

लातेहार ़ बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहे मोंथा चक्रवात को लेकर लातेहार जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. मौसम विभाग के अनुसार यह ट्रॉपिकल तूफान तेजी से सक्रिय हो रहा है और आने वाले दिनों में गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है. इसके प्रभाव से झारखंड के दक्षिणी और मध्य क्षेत्रों में तेज हवाएं, भारी वर्षा और बाढ़ की संभावना जतायी गयी है. इसी को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों को सतर्क रहने और राहत-कार्य की पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) को अलर्ट मोड में रखते हुए सभी आवश्यक संसाधनों को तैयार रखने को कहा है साथ ही टीमों को संभावित प्रभावित क्षेत्रों में तैयार स्थिति में रहने के निर्देश दिये हैं. उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल टीम तैयार रखने और दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने, बिजली, जलापूर्ति और संचार व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त रखने का आदेश दिया है. बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, एसडीओ अजय कुमार रजक, कार्यपालक दंडाधिकारी अनिल मिंज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन व सभी सीओ शामिल थे. आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जिला नियंत्रण कक्ष : 06565-247981 उपायुक्त, लातेहार : 8986890063 पुलिस अधीक्षक : 9431706262 उप विकास आयुक्त : 9431138603 अनुमंडल पदाधिकारी, लातेहार : 9661043250 अनुमंडल पदाधिकारी, महुआडांड़ : 8102149909 सिविल सर्जन : 7979906880 डीएस : 9470247563 कार्यपालक अभियंता, विद्युत : 9801103456 कार्यपालक अभियंता, पेयजल : 9199154542 नगर पंचायत : 8789131804

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel