13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा, स्वास्थ्य और हस्तशिल्प क्षेत्र में सुधार के निर्देश

शिक्षा, स्वास्थ्य और हस्तशिल्प क्षेत्र में सुधार के निर्देश

लातेहार ़ उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने बुधवार को प्रखंड की विभिन्न पंचायतों और गांवों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन, जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की स्थिति और मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का विस्तृत अवलोकन किया. प्लस टू हाइ स्कूल नावागढ़ का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने शिक्षण व्यवस्था, उपस्थिति पंजी, प्रयोगशाला, पुस्तकालय और स्वच्छता की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने शिक्षकों से विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति की जानकारी प्राप्त की और पठन-पाठन की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिये. स्वास्थ्य केंद्र नावागढ़ का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने दवा भंडारण, प्रसव कक्ष, ओपीडी और टीकाकरण व्यवस्था की समीक्षा की. स्वास्थ्यकर्मियों को स्वच्छता और मरीजों की सुविधा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये. ग्राम नावागढ़ में लाखो देवी के अबुआ आवास का गृह प्रवेश संपन्न कराया गया. मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के शिल्पकारों द्वारा निर्मित इलेक्ट्रिक चाक और मिट्टी के अन्य उत्पादों का अवलोकन किया और स्थानीय शिल्पकारों से संवाद स्थापित कर उनके कार्य की सराहना की. धनकारा पंचायत के नावाडीह गांव में बांस आधारित उत्पादों को देखा और उपायुक्त ने स्थानीय बांस हस्तशिल्पकारों से चर्चा की और संबंधित विभागीय अधिकारियों को तकनीकी प्रशिक्षण, विपणन सहायता और आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये. आंगनबाड़ी केंद्र नावाडीह का निरीक्षण कर बच्चों के पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य जांच, वजन मापन और साफ-सफाई की स्थिति की समीक्षा की गयी. मौके पर उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, डीआरडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, विशेष कार्य पदाधिकारी श्रेयांश, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel