लातेहार ़ जिला समाहरणालय में शुक्रवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में कुष्ठ रोग खोज अभियान 2025–26 (प्रथम चक्र) के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी. उपायुक्त ने सिविल सर्जन डॉ राज मोहन खलखो से स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान की रुपरेखा की जानकारी ली. सिविल सर्जन ने बताया कि 10 से 26 नवंबर तक चलने वाले अभियान के दौरान जिले में घर-घर सर्वे कर कुष्ठ रोग से पीड़ित मरीजों की पहचान की जायेगी एवं उन्हें कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक किया जायेगा. इसके लिए कुल 1193 टीमों का गठन किया गया है. उन्होंने आगे बताया कि अभियान का उद्देश्य बीमारी के प्रसार पर रोक लगाना और मरीजों को समय पर इलाज उपलब्ध कराना है. उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में कुष्ठ रोग के संभावित मरीजों की पहचान एवं उपचार सुनिश्चित करने के लिए अभियान को पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ संचालित किया जाये. उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता है. उपायुक्त ने कहा कि अभियान के सफल संचालन हेतु सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में समन्वित प्रयास किये जायें. उपायुक्त ने गांव स्तर पर ग्रामगोष्ठी का आयोजन करने, आंगनबाड़ी, स्कूलों व स्वास्थ्य केंद्रों में शपथ दिलाने एवं कुष्ठ रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, एसडीओ अजय कुमार रजक व बिपिन कुमार दुबे, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ शोभना टोप्पो समेत कई पदाधिकारी व चिकित्सक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

