10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टेंपो पलटने से आधा दर्जन लोग घायल

बालूमाथ-लातेहार पथ पर बालू ग्राम के समीप शनिवार की देर शाम छठी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहा एक टेंपो भगत चौक के समीप पलट गया.

बालूमाथ . बालूमाथ-लातेहार पथ पर बालू ग्राम के समीप शनिवार की देर शाम छठी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहा एक टेंपो भगत चौक के समीप पलट गया. जिसमें एक ही परिवार के बबीता कुमारी मोहित नायक (छह साल), तूतू राम नायक पत्ता देवी, कीर्ति कुमारी (तीन वर्ष), देवतू नायक, जीवंती देवी, (सभी ग्राम रेहलदाग, बिशुनपुर-गुमला) घायल हो गये. 108 एंबुलेंस की सहयोग से सभी घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. चिकित्सक डॉ संजय सिद्धार्थ द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद देवतु नायक की स्थिति को गंभीर देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया. बताया गया कि उक्त लोग एक टेंपो में सवार होकर शनिवार को भुनू नायक ग्राम बालू में छठी कार्यक्रम में शामिल होने आये थे. रात्रि में ही सभी अपने घर विशुनपुर गुमला के लिए वापस जा रहे थे. इसी बीच भगत मोड़ के समीप तीखी मोड में चालक अपना संतुलन खो बैठा और टेंपो पलट गया. वार्षिक पशु मेला की नीलामी 3.74 लाख में हुई प्रतिनिधि हेरहंज. लातेहार जिला परिषद कार्यालय द्वारा आयोजित हेरहंज वार्षिक पशु मेला की नीलामी सफलतापूर्वक संपन्न हुई. इस वर्ष मेला की बंदोबस्ती अरविंद यादव (पिता उगन यादव) ने ली है. उन्होंने तीन लाख चौहत्तर हजार रुपये की सर्वाधिक बोली लगाकर इसका अधिकार प्राप्त किया. हर वर्ष की भांति इस बार भी यह पारंपरिक पशु मेला पौष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को शुरू होगा. मेला आयोजन को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी जोरों पर हैं. साफ-सफाई, पेयजल, सुरक्षा और यातायात की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिये गये हैं. जिला परिषद की इस पहल से न केवल स्थानीय पशुपालकों को लाभ मिलेगा, बल्कि अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी. संवेदकनी तमाम लोगों से मिला संचालन में मदद की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel