13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुड्डू बने विधायक के मनरेगा विभाग के प्रतिनिधि

गुड्डू बने विधायक के मनरेगा विभाग के प्रतिनिधि

हेरहंज ़ लातेहार विधायक प्रकाश राम ने हेरहंज प्रखंड के लिए कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग तथा मनरेगा विभाग के लिए गुड्डू वर्मा पिता गोविंद वर्मा को विधायक प्रतिनिधि मनोनीत किया है. विधायक प्रतिनिधि बनाये जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है. श्री वर्मा ने कहा कि जो जिम्मेवारी मिली है, उसपर कार्य किया जायेगा. बधाई देने वालों में जिला भाजपा उपाध्यक्ष संतोष यादव,रंजीत जायसवाल, कन्हाई प्रसाद (मंडल अध्यक्ष), श्यामलाल गोस्वामी, मनोज यादव, विजय शंकर प्रसाद, मधुवन जायसवाल, बिंदेश्वर प्रसाद, रंजन प्रसाद, देवनंदन प्रसाद, राजेश कुमार, महेंद्र प्रसाद, संजय यादव,अखिलेश यादव समेत कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल हैं. दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

बरवाडीह. प्रखंड के छिपादोहर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी कामेश्वर यादव पिता लक्ष्मण यादव को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया. इस संबंध में छिपादोहर थाना प्रभारी मो यकीन अंसारी ने बताया कि आरोपी ने गत पांच अक्तूबर की सुबह हेहेगड़ा रेलवे स्टेशन के समीप जंगल में एक नाबालिग लकड़ी के साथ दुष्कर्म किया था. दुष्कर्म की शिकार लड़की आरोपी के चंगुल से किसी तरह भागकर छिपादोहर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर एक टीम बनाकर त्वरित करवाई करते हुए आरोपी कामेश्वर यादव हेहेगड़ा निवासी को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel