11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालय भवन का शिलान्यास आज

सदर प्रखंड के परसही पंचायत के जलता तथा नवागढ़ विद्यालय में नये भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास शनिवार को किया जायेगा.

लातेहार. सदर प्रखंड के परसही पंचायत के जलता तथा नवागढ़ विद्यालय में नये भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास शनिवार को किया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमित यादव ने दी है. श्री यादव ने बताया कि भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह द्वारा किया जायेगा. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगा शिविर गारू (लातेहार). सरयू प्रखंड के चोरहा पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन बीडीओ आशा साहू, सीओ दिनेश मिश्रा व जिप सदस्य बुद्धेश्वर उरांव ने किया. मौके पर बीडीओ श्री साहू ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों तक सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पंचायत स्तर पर पहुंचाना है. ताकि दूरदराज के ग्रामीण लाभ ले सके. जिप सदस्य श्री उरांव ने कहा कि सरकार के इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि ग्रामीणों को पंचायत स्तर पर ही योजनाओं का सीधा लाभ दिलाना इसके लिए लोगों को आगे आने की आवश्यकता है. जब तक हाथ नहीं बढ़ायेंगे कोई लाभ नहीं मिलने वाला है मौके पर एई सुधीर कुमार, जेई भारत पाल, बीईईओ निर्मल लता व पंचायत समिति सदस्य समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel