गारू़ प्रखंड मुख्यालय में चल रहे वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह सह प्रकृति पूजा सह मेला कार्यक्रम में गुरुवार को पुरुष एवं बालिका वर्ग का फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. इसमें पुरुष वर्ग में बारेसांढ़ बनाम महुआडांड़ के बीच मैच हुआ. रोमांचक एवं कड़े मुकाबले में महुआडांड़ की टीम ने बारेसांढ़ को दो शून्य से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. बालिका वर्ग में गारू पूर्वी बनाम पश्चिमी वन क्षेत्र के टीम के बीच मैच खेला गया. इसमें गारू पश्चिमी की टीम तीन शून्य से विजय रही. दोनों टीम को नकद राशि और शिल्ड दिया गया. मैच के पूर्व उप निदेशक कुमार आशीष ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल मैच का शुभारंभ किया. कार्यक्रम के दौरान आधा दर्जन गांव के ग्रामीण महिलाओं ने परंपरागत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर वन क्षेत्र पदाधिकारी उमेश कुमार दुबे, बारेसांढ़ रेंजर नंदकुमार महतो, वनपाल परमजीत तिवारी, अमृत कुमार, पंकज पाठक, अरुण कुमार, रंजय कुमार, विशाल सिंह, समिति के अध्यक्ष मंगल उरांव, रामकुमार उरांव समेत काफी संख्या में ग्रामीण और वन कर्मी मौजूद थे. पीडीएस दुकानदार कार्डधारकों को निर्धारित राशन वितरित करें : जिप सदस्य
बरवाडीह. प्रखंड में संचालित जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा कार्डधारकों को कम राशन दिये जाने की शिकायतों को जिप सदस्य संतोषी शेखर ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने जन वितरण प्रणाली संचालकों और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को अपनी कार्यप्रणाली में तत्काल सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि प्रखंड के गोदाम से जन वितरण प्रणाली केंद्र संचालकों को कम मात्रा में अनाज मिलने का हवाला देकर लाभुकों को कम राशन देना बेहद गंभीर और चिंताजनक मामला है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रखंड के दुकानदार निर्धारित मात्रा से कम राशन वितरण नहीं करें. यदि किसी लाभुक को कम राशन दिया जाने की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित केंद्र संचालक के साथ-साथ विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की भी सरकारी स्तर पर कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

