चंदवा़ रविवार की देर रात टोरी रेलवे स्टेशन के समीप तेतरियांखाड़ कोल साइडिंग (छह नंबर) में हथियारबंद अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया. अपराधियों ने साइडिंग में कार्यरत कर्मियों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की है. सुतली बम भी फेंका, हालांकि यह बम नहीं फटा. अन्यथा जानमाल की क्षति हो सकती थी. इस गोलीबारी मेें एक साइडिंग कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. उनकी पहचान गोपाल प्रसाद (58 वर्ष) पिता रामकृष्ण प्रसाद (कंचन नगरी, चंदवा) के रूप में की गयी है. उनके जांघ के उपर गोली लगी है. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो रविवार रात 11.45 बजे दो हथियारबंद अपराधी साइडिंग के उतरी छोर स्थित छह नंबर साइडिंग के समीप पहुंचे और गोलीबारी शुरू कर दी. गोली की आवाज सुनकर कर्मियों में भगदड़ मच गयी. इसी दौरान एक गोली लगने से गोपाल प्रसाद घायल हो गये. गोली चलने की सूचना मिलते ही साइडिंग में मौजूद सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला. तब तक अपराधी जंगल की ओर भाग चुके थे. सूचना के बाद पुलिस ने यहां सर्च अभियान चलाया. इस दौरान चार जिंदा सुतली बम व चार खोखे बरामद किये गये हैं. बताते चलें कि उक्त साइडिंग में फिलहाल एनटीपीसी कंपनी का कोयला गिराया जा रहा है. अपराधियों के जाने के बाद यहां मौजूद अन्य कर्मियों ने तत्काल घायल को बाइक की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा पहुंचाया. यहां डॉ मनोज कुमार ने उनका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लातेहार में स्थिति गंभीर होते देख चिकित्सकों ने उन्हें रिम्स रेफर कर दिया. चिकित्सकाें की माने तो घायल की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है. घटना की जिम्मवारी राहुल दुबे गैंग ने सोशल मीडिया पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

