हेरहंज ़ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एनएफएसएम) योजना के तहत आत्मा परियोजना निदेशक के निर्देश पर स्थानीय पंचायत सचिवालय में दो दिनी दलहन फसल प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हो गया. दूसरे दिन विधायक प्रतिनिधि सह कृषक मित्र गुड्डू वर्मा समेत प्रखंड के विभिन्न पंचायत के करीब 40 किसानों ने इसमें भाग लिया. इसमें महिला किसान भी मौजूद थीं. प्रशिक्षण के दौरान कृषि विशेषज्ञों ने दलहन फसलों की उन्नत खेती के बारे में विस्तार से बताया. कीट प्रबंधन व जैविक खेती के महत्व पर भी जानकारी दी. किसानों को अपनी फसलों को कीटो से बचाने की विधि भी बतायी गयी. जैविक विधि अपनाकर उत्पादन को बढ़ाने की तरकीब की जानकारी दी गयी. विधायक प्रतिनिधि सह कृषक मित्र श्री वर्मा ने किसानों को ऑर्गेनिक खेती को अपनाने के लिए प्रेरित किया. बताया कि इससे मिट्टी की गुणवत्ता सुधरती है, साथ ही फसलों का बाजार में बेहतर मूल्य मिलता है. उन्होंने कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. किसानों से प्रखंड कृषि पदाधिकारी व कृषक मित्रों से मिलकर योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. कृषि संबंधी किसी प्रकार की समस्या को लेकर उनके मिलने की बात कही. किसानों ने कहा कि उक्त दलहन प्रशिक्षण से उन्हें काफी जानकारी मिली है. मौके पर कई महिला-पुरुष किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

