बारियातू़ प्रखंड के गोनिया पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारा में कार्यरत शिक्षक फेदरीक लकड़ा के सेवानिवृति के बाद शुक्रवार को उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी गयी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया. इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि श्री लकड़ा ने इस विद्यालय में वर्ष 2002 से लेकर 31 अक्तूबर 2025 तक ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपनी सेवा दी है. अपने 24 वर्ष के कार्यकाल के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, नैतिकता व संस्कार का पाठ सिखाया. सेवानिवृत शिक्षक श्री लकड़ा ने भावुक होकर कहा कि इस विद्यालय व यहां के बच्चों से मिला स्नेह व सम्मान मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है. हमेशा ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी निभायी है. उन्होंने सहकर्मियों, विद्यार्थियों व ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त किया. समारोह के दौरान विद्यालय के लोगों ने श्री लकड़ा को सम्मानित किया. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कुणाल लोहरा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर सहायक अध्यापक अरुण कुमार, अनिल कुमार, राजकुमारी देवी, तालो देवी, रमेश उरांव, महेंद्र उरांव, सुकुल लोहरा, सुनीता देवी, पूनम देवी, गीतामनी देवी, जयराम उरांव, सूरज उरांव, सनैती देवी, रामकिशुन उरांव, बाल सांसद सदस्य नीतू कुमारी समेत अन्य अभिभावक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

