20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों में जंक फूड व पैकेट बंद खाद्य पदार्थों की बढ़ती आदत पर चिंता जतायी

बच्चों में जंक फूड व पैकेट बंद खाद्य पदार्थों की बढ़ती आदत पर चिंता जतायी

चंदवा़ प्रखंड अंतर्गत सिकनी गांव के सिकनी दामर स्थित शक्ति खूंटा धाम में गुरुवार को जनजातीय परंपरा के अनुसार झंडा बदली व पूजा-अर्चना कार्यक्रम किया गया. आदिवासी समाज के इस पवित्र स्थल पर काफी संख्या में समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे थे. नगाड़ा व मांदर की थाप पर पूरा माहौल नृत्यमय हो गया. जनजातीय समाज के योगेश्वर उरांव ने कहा कि शक्ति खूंटा धाम केवल पूजा का स्थान नहीं, बल्कि जनजातीय संस्कृति व प्रकृति आधारित जीवनशैली को संरक्षित करने का केंद्र है. उन्होंने बच्चों में जंक फूड व पैकेट बंद खाद्य पदार्थों की बढ़ती आदत पर चिंता जतायी. धाम परिसर में ऐसे खाद्य पदार्थों की बिक्री व उपयोग पर रोक की घोषणा की. कहा कि शराब समाज का सबसे बड़ा शत्रु बन चुका है. इसलिए शक्ति खूंटा धाम से अब शराबबंदी अभियान शुरू किया जायेगा. लोगों को नशामुक्त जीवन की शपथ दिलायी जायेगी. उन्होंने कहा कि धान, मकई व जंगल की उपज ही हमारी असली संपत्ति है. इसी प्रकार रामपुर डड़ू बधार में भी पाहन-पुजेर महरंग उरांव, चमन भगत, जगधारी उरांव, कालेश्वर उरांव, बुद्धिराज उरांव, संतोष उरांव, राजनाथ उरांव व अन्य धर्मगुरुओं ने झंडा बदली कार्यक्रम की रस्म निभायी. महिलाओं में माता ननकी उरांईन, मानकी देवी, सावित्री देवी, जिरमनीया देवी समेत काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel