21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक्सपो कल्पवृक्ष का आयोजन आज

स्थानीय ग्रीनफील्ड एकेडमी परिसर में एक्सपो कल्पवृक्ष- द एग्जिबिशन 2025-26 का आयोजन शनिवार को किया जायेगा

चंदवा. स्थानीय ग्रीनफील्ड एकेडमी परिसर में एक्सपो कल्पवृक्ष- द एग्जिबिशन 2025-26 का आयोजन शनिवार को किया जायेगा. उक्त जानकारी विद्यालय प्रबंधन ने दी. उन्होंने बताया कि बच्चों ने इस एक्सपो के लिये काफी मेहनत की है. इस प्रदर्शनी में नर्सरी से कक्षा दशवी तक के विद्यार्थी विज्ञान, गणित, कला, भाषा, साहित्य व अन्य कला का प्रदर्शन करेंगे. इसमें भारतीय संस्कृति व परंपराओं की झलक भी दिखेगी. कहा कि प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों की रचनात्मकता, ज्ञान व सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देना है. पदयात्रा में प्रखंड के दिलीप यादव भी निभा रहे अपनी भागेदारी बरवाडीह. गुजरात के आनंद जिले के करमसद स्थित लौहपुरुष सरदार पटेल स्मारक से राष्ट्रीय एकता पदयात्रा निकाली गयी. जो केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक निकाली जा रही है. राष्ट्रीय एकता पदयात्रा में देशभर से आए युवा जोश और उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं. इसी क्रम में प्रखंड भाजपा के कार्यकर्ता दिलीप सिंह यादव पोंटिंग भी पिछले एक सप्ताह से इस ऐतिहासिक पदयात्रा में शामिल होकर लगातार कदमताल करते हुए अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं. उक्त पदयात्रा राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देशभक्ति की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित की गयी है. यात्रा के दौरान कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं. हजारों युवाओं की भागीदारी इस यात्रा को और भी प्रेरणादायी बना रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel