गारू. प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को प्रखंड समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता आइटीडीए निदेशक प्रवीण गगराई ने की. बैठक में प्रखंड में संचालित विकास योजनाओं की विभागवार प्रगति की समीक्षा की गयी. परियोजना निदेशक ने प्रत्येक विभाग के कार्यों का आंकलन करते हुए निर्देश दिया कि सभी योजनाएं लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण हों. उन्होंने आपसी समन्वय, पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और संवेदनशीलता के साथ लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन पर बल दिया. बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश भी दिया गया. इस अवसर पर बीडीओ अभय कुमार, सीओ दिनेश कुमार मिश्र, एसबीआइ शाखा प्रबंधक राजवीर भगत, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि, अंचल निरीक्षक, 15वें वित्त आयोग के प्रखंड समन्वयक, पंचायत सचिव विनोद उरांव, अरविंद कुमार, रोजगार सेवक बालकिशन उरांव सहित अन्य विभागीय कर्मी उपस्थित थे।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

