15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाभार्थियों की समस्याओ का त्वरित समाधान सुनिश्चित हो: उपायुक्त

नगर पंचायत के वार्ड संख्या 01 एवं 02 (उत्क्रमित उच्च विद्यालय, करकट) में आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत सेवा का अधिकार सप्ताह शिविर का आयोजन किया गया.

आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन तसवीर-23 लेट-3 निरीक्षण करते अधिकारी लातेहार. नगर पंचायत के वार्ड संख्या 01 एवं 02 (उत्क्रमित उच्च विद्यालय, करकट) में आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत सेवा का अधिकार सप्ताह शिविर का आयोजन किया गया. जिसका निरीक्षण उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने किया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने शिविर की व्यवस्थाओं का गहनता से अवलोकन करते हुए आवेदन काउंटर, संबंधित विभागों के स्टॉल, शिविर में उपलब्ध विभिन्न सेवाओं, आवेदन की प्रक्रिया, आमजनों की सहभागिता एवं विधि-व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आने वाले लाभार्थियों की समस्याओं का त्वरित एवं पारदर्शी तरीके से समाधान सुनिश्चित किया जाये. उपायुक्त ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को सरकारी सेवाएं उनके द्वार तक उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाना पड़े. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पात्र लाभुकों को योजनाओं का लाभ समय पर प्रदान करें तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. शिविर में जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य बीमा, श्रम विभाग की योजनाओं समेत विभिन्न सेवाओं एवं योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किया गया. जिनमें से कई आवेदनों का मौके पर ही निष्पादन किया गया. उपायुक्त ने लोगों से अधिक संख्या में अपने नजदीकी शिविर में उपस्थित होकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है. मौके पर नगर प्रशासक राजीव रंजन, गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी श्रेयांश व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन समेत कई पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel