20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालय मद की राशि के उपयोग और इ-केवाइसी कार्य में तेजी लाने पर जोर

विद्यालय मद की राशि के उपयोग और इ-केवाइसी कार्य में तेजी लाने पर जोर

लातेहार ़ जिला समाहरणालय में गुरुवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न विभागों के कार्य प्रगति और विभागों में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं की विस्तृत समीक्षा की गयी. शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने प्रखंडों के विद्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण करें. निरीक्षण के दौरान यह विशेष रूप से ध्यान दिया जाये कि विद्यालय मद की राशि का उपयोग किस प्रकार किया जा रहा है तथा यह सुनिश्चित किया जाये कि राशि का उपयोग विद्यालय के विकास एवं छात्र-हित में ही हो. जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार ने बताया कि लातेहार जिला अंतर्गत विद्यालय में अध्ययनरत 12543 छात्र-छात्राओं में से कुल 6729 बच्चों का खाता खोला गया है. शेष 1314 आवेदन डाकघर में खाता खोलने के लिए जमा है. आपूर्ति विभाग की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में कई आदिम जनजाति समुदाय के सदस्यों का आधार कार्ड उपलब्ध नहीं होने के कारण उनका इ-केवाइसी नहीं हो पा रहा है. उपायुक्त ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर विशेष आधार नामांकन शिविर आयोजित करें. उपायुक्त ने सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी लंबित इ-केवाइसी मामलों को एक माह के अंदर पूर्ण कराया जाये. मौके पर डीडीसी सैय्यद रियाज अहमद, आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, एसी रामा रविदास, सिविल सर्जन डॉ राज मोहन खलखो, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, एसडीओ अजय कुमार रजक व बिपिन कुमार दुबे, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रेयांश, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम समेत सभी बीडीओ व सीओ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel