महुआडांड़. गुरुवार दोपहर लगभग तीन बजे एक जंगली हाथी अपने झुंड से बिछड़कर प्रखंड मुख्यालय के कई क्षेत्र में घुस आया. जिससे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि, वन विभाग की टीम के साथ पुलिस भी हाथी के पीछे-पीछे उसे भगाने में लगी रहीं. ग्रामीणों की भीड़ ने हाथी को उसके रास्ते से भटका दिया. प्रखंड मुख्यालय के कई मुहल्लों में हाथी के घूमने के बाद भी किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. वन विभाग की टीम बड़ी मुश्किल से हाथी को सुरक्षित तरीके से घनी आबादी से निकालने में कामयाब रही. इस दौरान वन विभाग की टीम के साथ पलिस भी परेशान नजर आयी. शहर में हाथी के घुसने से लोगों के दुकानों का शटर गिरने लगे. बुधवार देर शाम जंगल से निकलकर चार हाथियों का झुंड गुमला क्षेत्र के ग्राम बांसटोली गांव के पास जमा थे. एक हाथी इससे अलग होकर सोहरपाठ गांव में विपिन टोप्पो के घर में घुस गया और घर में रखे अनाज को बर्बाद कर दिया. इसके बाद हाथी कुरूद गांव पहुंचा तो कुरूद गांव के लोगों ने हाथी को खदेड़कर भगा दिया. एडवेंचर कैंप के लिए आयुष का हुआ चयन
लातेहार. आगामी छह से 15 नवंबर तक धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) के अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टिट्यूट ऑफ मॉनिटरिंग, एलाइड स्पोर्ट्स में साहसिक शिविर (एडवेंचर कैंप) का आयोजन किया गया है. उक्त शिविर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इस साहसिक शिविर के लिए लातेहार के बनवारी साहू महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवक आयुष चौधरी का चयन किया गया है. महाविद्यालय की सचिव अंजु गुप्ता ने भी आयुष को अपनी शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि आयुष के चयन से पूरा विद्यालय परिवार हर्षित है. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो प्रदीप कुमार तिवारी ने कहा कि आयुष का चयन महाविद्यालय परिवार व जिले के लिए गौरव की बात है. उन्होंने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की. राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यकम पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद ने बताया कि यह मंत्रालय के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है. जिसमें सांस्कृतिक गतिविधियों के अलावा साहसिक गतिविधियां भी शामिल होती हैं, जो राष्ट्रीय एकता और विकास को बढ़ावा देती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

