लातेहार ़ जिले के गारू प्रखंड के रूद पंचायत के रूद, पंडरा और विजयपुर गांव में शुक्रवार से बिजली आपूर्ति कार्य की शुरुआत की गयी. उक्त गांव में काफी समय से ग्रामीण बिजली की समस्या झेल रहे थे. बरवाडीह प्रखंड के जिला परिषद सदस्य सह भाजपा नेता कन्हाई सिंह ने एक सप्ताह पूर्व रूद गांव में ग्राम सभा आयोजित कर बिजली आपूर्ति की समस्या उठायी थी. ग्राम सभा के दौरान उन्होंने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता संतोष कुमार को दूरभाष पर उक्त गांव में बिजली की समस्या से अवगत कराया था. श्री सिंह ने ग्राम सभा में निर्णय लिया था कि यदि एक सप्ताह के अंदर रूद पंचायत के सभी गांवों में बिजली आपूर्ति नियमित नहीं की गयी तो आंदोलन किया जायेगा. भाजपा नेता की चेतावनी और ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री कुमार ने मामले को संज्ञान में लिया और शुक्रवार को रूद पंचायत में बिजली का कार्य शुरू करवाया. गांव में बिजली का कार्य प्रारंभ होने से ग्रामीणों ने हर्ष है. इस दौरान जिप सदस्य ने बिजली कार्य में लगे सभी लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि यह ग्रामीणों के सहयोग और एकजुटता की जीत है. अब सभी गांवों में जल्द ही नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी. बिजली विभाग के संवेदक सुमित कुमार सिंह ने बताया कि बहुत जल्द रूद पंचायत के सभी गांवों में बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

