13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षकों को बेवजह परेशान नहीं करे शिक्षा विभाग : समन्वय समिति

शिक्षकों को बेवजह परेशान नहीं करे शिक्षा विभाग : समन्वय समिति

लातेहार ़ जिले के विभिन्न शिक्षक संगठनों ने एसओइ लातेहार के प्रांगण में वरीय शिक्षक नरेंद्र कुमार पांडेय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक कर संघर्ष समन्वय समिति का गठन किया. इस बैठक में प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर के सभी संगठन के नेतृत्वकर्ताओं ने शिक्षा विभाग को चेतावनी दी कि शिक्षकों को बेवजह परेशान न किया जाये और विभाग अपनी कार्यशैली में सुधार लाये. बैठक में कहा गया कि राज्य स्तर पर लातेहार जिला किसी भी कार्य में पीछे रह जाता है तो मॉनिटरिंग सिस्टम में सुधार कर इसे ठीक किया जा सकता है, लेकिन शिक्षकों को बदनाम कर परेशान किया गया तो शिक्षक विवश होकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे. समिति ने जिला शिक्षा अधीक्षक और जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से भ्रष्टाचार बढ़ाने वाले कर्मचारियों को हटाने की मांग की. साथ ही बताया कि जिला कार्यालय अपने मनपसंद कर्मियों की नियुक्ति जैसे गोपनीय कार्य में लगा रहा है, जिससे बिचौलिये का काम हो रहा है. शिक्षकों में डर का माहौल : सहायक आचार्य की नियुक्ति प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और पदस्थापन में मनचाहे विद्यालय में प्रलोभन देकर बिचौलिये का कार्य किया जा रहा है, जिससे शिक्षकों में डर का माहौल है. समिति ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से शिक्षकों की सेवा संपुष्टि जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में लंबित है, जबकि नियमानुसार यह नियुक्ति के तीन वर्ष बाद पूरी होनी चाहिए. बैठक में झारोटेफ के अध्यक्ष हीरा प्रसाद यादव, अजाप्ता अध्यक्ष अमूल्य रत्न द्विवेदी, महासचिव अजय कुमार, झाराप्राशिसंघ के जिला अध्यक्ष सुलेमान एक्का, सचिव चंदन कुमार सिंह, झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ के सचिव प्रदीप कुमार सिंह, संदीप पासवान, संतोष पासवान, सुनील मिश्रा, अध्यापक जिला अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, तृप्ति भारती, संजीव कुमार चंद्र, दिलीप कुमार सिंह, धीरज कुमार, उषा बेक, फ्रांसिस्का तिग्गा, दशरथ सिंह, आनंद पांडेय, निखिल गुप्ता समेत कई शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel