14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिकित्सकों ने 48 दिव्यांग मरीजों की जांच की

चिकित्सकों ने 48 दिव्यांग मरीजों की जांच की

चंदवा़ दिव्यांगजन को शत-प्रतिशत यूडीआइडी कार्ड उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में विशेष दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में प्रमाण पत्र बनाने के लिए सुबह से ही कई दिव्यांगजन पहुंचे थे. विधायक के स्वास्थ्य प्रतिनिधि विजय दुबे ने दोपहर तक जांच टीम के चंदवा नहीं पहुंचने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि जांच के लिए यहां कई दिव्यांग आ गये थे, पर टीम नहीं पहुंची थी. श्री दुबे ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुबह दस बजे से शिविर शुरू था, पर मेडिकल टीम करीब 12 बजे तक नहीं पहुंची थी. इसकी सूचना के बाद वे यहां पहुंचे. सिविल सर्जन डॉ राजमोहन खलखो को दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की, पर उन्होंने फोन नहीं उठाया. इसके बाद उन्होंने उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता को मामले की जानकारी दी. इसके बाद मेडिकल टीम यहां पहुंची. टीम ने कहा कि वे चाय पी रहे थे. इसपर प्रतिनिधि श्री दुबे ने कहा कि लातेहार में चाय नहीं मिलता क्या. इसके बाद टीम में आये चिकित्सकों ने दिव्यांग मरीजों की जांच की. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आये 48 मरीजों की जांच की गयी. चिकित्सकों ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ चलायी जा रही योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह शिविर लगाया जा रहा है. शिविर में दिव्यांगजन प्रमाण पत्र के साथ-साथ उन लोगों की भी जांच की गयी, जिनके आवेदन तकनीकी त्रुटि के कारण पोर्टल पर अस्वीकृत हो गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel