13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतें

वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतें

लातेहार. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने गुरुवार को इवीएम–वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया़ इस दौरान उन्होंने वेयरहाउस में रखे गये इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) एवं वोटर वेरीफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) उपकरणों की भौतिक स्थिति, रख-रखाव, सुरक्षा व्यवस्था एवं रिकॉर्ड संधारण की विस्तृत समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा परिसर के अवलोकन के क्रम में सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, तैनात सुरक्षा बलों, अग्निशमन यंत्र सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. निरीक्षण के क्रम में तैनात सशस्त्र सुरक्षा बलों को अपने कार्य एवं दायित्वों के प्रति सचेत व सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया. इस दौरान उपायुक्त ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाये. उन्होंने कहा कि निर्वाचन से संबंधित सभी निर्देशों एवं मानकों का पालन पूरी तत्परता से किया जाना आवश्यक है. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की समेत कई कर्मी उपस्थित थे. जिला अनुकंपा समिति की बैठक में नौ आवेदनों की अनुशंसा की गयी लातेहार. जिला समाहरणालय में गुरुवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक हुई. इसमें समिति द्वारा उग्रवादी हिंसा एवं सामान्य के आश्रितों के आवेदन की विस्तार से समीक्षा की गयी. समिति ने कुल 10 आवेदनों की समीक्षा की़ इनमें उग्रवादी हिंसा के एक एवं सामान्य के नौ आवेदन थे. सामान्य के आवेदन पर विचार-विमर्श के बाद समिति ने नौ आवेदनों की अनुशंसा की तथा उग्रवादी हिंसा से संबंधित एक मामले पर विचार-विमर्श करते हुए समिति ने आवश्यक दस्तावेज के लिए संबंधित कार्यालय को रिमाइंडर भेजने का निर्देश दिया. इसके साथ ही आवश्यक दस्तावेज के साथ अगली बैठक में रखने का निर्देश दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, अपर समाहर्ता रामा रविदास, स्थापना उप समाहर्ता मेरी मड़की, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा अजय कच्छप, जिला कोषागार पदाधिकारी निहारिका वर्मा, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू, कार्यपालक अभियंता दीपक महतो उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel