14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन पार्किंग वसूली को लेकर वन विभाग व इको विकास समिति के बीच विवाद, समिति को शिथिल किया

वाहन पार्किंग वसूली को लेकर वन विभाग व इको विकास समिति के बीच विवाद, समिति को शिथिल किया

बेतला़ छठ महापर्व को लेकर पलामू किला परिसर में लगने वाले मेले में वाहनों के पार्किंग शुल्क वसूली को लेकर वन विभाग और इको विकास समिति के बीच विवाद गहराने के बाद विभाग ने समिति को शिथिल कर दिया है. जानकारी के अनुसार, वन विभाग के निर्देश पर पार्किंग शुल्क की वसूली का कार्य बेतला के बजाय कोलपुरवा इको विकास समिति को सौंपा गया था. इस पर बेतला इको विकास समिति के अध्यक्ष साजिद अंसारी और सदस्यों ने आपत्ति जतायी और विभाग पर मनमानी का आरोप लगाया. वहीं, वन विभाग के पदाधिकारियों ने समिति पर गाइडलाइन का उल्लंघन करने और विभागीय निर्देशों का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है. विभाग के अनुसार, मेला स्थल कोर एरिया में आता है, जहां वन्यजीव संरक्षण को लेकर सख्त नियम हैं. बावजूद इसके समिति के लोगों ने फर्जी लोगों के माध्यम से रसीद जारी कर शुल्क वसूला, जिससे विभाग की छवि धूमिल हुई. इस पर कार्रवाई करते हुए समिति की सभी गतिविधियों पर रोक लगायी गयी और उसे तत्काल प्रभाव से शिथिल कर दिया गया. अब पार्किंग शुल्क की राशि टाइगर फाउंडेशन के खाते में जमा की जायेगी. इसके लिये दरें निर्धारित की गयी हैं, बाइक व स्कूटी के लिए 30 रुपये, ऑटो व टेंपो के लिए 40 रुपये, फोर व्हीलर के लिए 50 रुपये, मिनी बस के लिए 100 रुपये और बस के लिए 150 रुपये. रेंजर उमेश कुमार दुबे ने कहा कि समिति के अध्यक्ष ने विभागीय सचिव से समन्वय नहीं रखा, जिससे नियमों का उल्लंघन हुआ. विभागीय छवि को बचाने के लिए समिति को शिथिल करने का निर्णय लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel