19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दफादार-चौकीदार पंचायत शाखा की बैठक संपन्न

झारखंड राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत शाखा की बैठक जिला अध्यक्ष उदित पासवान की अध्यक्षता में हुई

तसवीर-28 लेट-9 बैठक में शामिल चौकीदार लातेहार. झारखंड राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत शाखा की बैठक जिला अध्यक्ष उदित पासवान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह ने कहा कि झारखंड के कई राज्यों में एसीपी और एमएसीपी का लाभ चौकीदारों को मिल गया है. लेकिन लातेहार एक ऐसा जिला है, जहां अभी तक यह लाभ चौकीदारों को नहीं मिला है. उन्होने कहा कि न्यायालय से आदेश पारित किया गया है कि बीट से बाहर के भी चौकीदार बहाल हो सकते हैं और चौकीदारों का तबादला जिले के किसी भी थाना में किया जा सकता है. उन्होने कहा कि अगर यह आदेश लागू किया गया तो झारखंड से चौकीदारी व्यवस्था समाप्त हो जायेगी. उन्होंने कहा कि जिस बीट के स्थायी निवासी चौकीदार नहीं होंगे, वे चौकीदारी नहीं कर सकते हैं. उन्होने कहा कि चौकीदार जब तक स्थानीय और उसी बीट के नहीं होंगे, तो वे लोगों के बारे सही व सटीक सूचना कैसे प्राप्त करेंगे और कैसे सरकार को रिर्पोट करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर चौकीदारी को किसी दूसरे थाना में स्थानांतरित किया जाता है तो वह वहां चौकीदारी कैसे करेगा. उन्होंने मुख्यमंत्री से न्यायालय के आदेश को शिथिल करने के लिए कानून बनाने की मांग की है. बैठक के बाद उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें एसीपी और एमएसीपी का लाभ देने, बकाया एरियर का भुगतान करने, माह के प्रथम सप्ताह में भुगतान करने एवं सितंबर 2025 से लंबित वेतन का भुगतान करने की मांग की गयी है. मौके पर कई चौकीदार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel