गारू़ प्रखंड मुख्यालय में वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह, प्रकृति पूजा सह मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन प्रकृति की वन शक्ति देवी, केशरा चंडी देवी और दुर्गा सप्तशती की पूजा-अर्चना की जा रही है. इसके साथ ही नृत्य मंडली द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जा रहे हैं. मंगलवार शाम जादूगर सम्राट शंकर ने अपने जादू का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया. उनके कारनामों की उपस्थित लोगों ने जमकर सराहना की. इस दौरान कथा वाचक प्रभु रवि रंजन और प्रभु नारायण ने वन्य प्राणियों से जुड़े प्रेरक प्रवचन दिये, जिससे श्रोता भाव-विभोर हो गये. सरना धाम के आचार्य रमेश के नेतृत्व में शिव विवाह की झांकी और प्रवचन ने ग्रामीणों को मंत्रमुग्ध कर दिया. खेल प्रतियोगिता के तहत फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. बालिका वर्ग में मुंडू बनाम मारोमार, गोइंदी बनाम प्लस टू स्त्रोन्त विद्यालय और हुरहुरकरचा बनाम रोल टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले खेले गये. वहीं, पुरुष वर्ग में रमनदाग बनाम सुरकुमी एवं गारू बनाम पीरी के बीच मैच खेल हुआ. मैच देखने के लिए खेल मैदान में काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. कार्यक्रम स्थल पर कारवाई गांव की दर्जनों महिलाओं ने ढोल-नगाड़े की थाप पर पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को उत्सवमय बना दिया. मौके पर रेंजर उमेश कुमार दुबे, सांसद प्रतिनिधि सह कार्यक्रम के अध्यक्ष मंगल उरांव, मुखिया सुभाष सिंह, सुनेश्वर सिंह, सदस्य हरिकिशोर दुबे, रामकुमार उरांव, अजीत सिंह पप्पू, योगेंद्र उरांव, सचिव पंकज पाठक, वनकर्मी रूपेश कुमार, विवेक कुमार, वनपाल परमजीत तिवारी और रतन सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

