प्रतिनिधि, लातेहार
जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आये दर्जनों लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखीं।.
जमीन विवाद और आवास योजना प्रमुख मुद्दे
संबंधित अधिकारियों को दिया निर्देश
उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्राप्त आवेदनों का भौतिक सत्यापन शीघ्र करें और शिकायतों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनता की समस्याओं के प्रति प्रशासन पूरी तरह संवेदनशील है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.हर मंगलवार और शुक्रवार को होता है जन सुनवाई
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

