तसवीर-23 लेट-7 प्रमाण पत्र देते एसडीओ लातेहार. आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत रविवार को सदर प्रखंड के कई पंचायतो में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया. प्रखंड के धनकारा, परसही, बेंदी, मनिका प्रखंड के बड़काडीह व सिंजो पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में आमलोगों से झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम 2011 में सूचीबद्ध सेवाओं जैसे जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड, दाखिल-खारिज वादों का निष्पादन, भूमि की मापी, भूमि धारण प्रमाण पत्र समेत विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की स्वीकृति से संबंधित आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण सुनिश्चित कराया गया. शिविर में कई विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये थे. जिनके माध्यम से आमलोगो को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी एवं लाभुकों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया. शिविर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, आपूर्ति, पंचायती राज, मनरेगा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि सहकारिता, पशुपालन एवं मत्स्य, समाज कल्याण, राजस्व, ऊर्जा, स्वास्थ्य तथा जेएसएलपीएस विभाग द्वारा कई स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं से जोड़ा गया. शिविर के दौरान आमलोगों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया तथा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का त्वरित निष्पादन करते हुए योग्य लाभुकों को सांकेतिक रूप से प्रमाण पत्र देकर लाभान्वित किया गया. मौके पर बीडीओ मनोज कुमार तिवारी, मुखिया अनिता देवी, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, कांग्रेस नेता अमित यादव समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

