हेरहंज. शहर समेत ग्रामीण इलाकों में कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. ठंड के बाद प्रखंड प्रशासन की ओर से अलाव की समुचित व्यवस्था शहर में कर दी गयी है. अलाव की लकड़ी गिरने से आमजन खासकर गरीब, वृद्ध व राहगीरों को काफी आराम मिलेगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि हर वर्ष प्रखंड व अंचल प्रशासन की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जाती थी, पर इस बार यह व्यवस्था कुछ देर से की गयी. प्रखंड सह अंचल कार्यालय द्वारा किये गये इस कार्य की स्थानीय लोगों ने सराहना की है. विद्यालय में प्रेरणा सत्र का आयोजन लातेहार. जिला मुख्यालय में संचालित सरस्वती विद्या मंदिर के श्री कृष्ण चन्द्र गांधी ऑडिटोरियम में शुक्रवार को प्रेरणा सत्र का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि एवं पूर्व छात्रा पलक अग्रवाल व प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने संयुक्त रूप से किया. प्रधानाचार्य ने उन्हें स्मृति–चिह्न भेंट कर स्वागत किया और विद्यालय की ओर से आभार व्यक्त किया. सत्र के दौरान पलक अग्रवाल ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण, निरंतर अभ्यास, समय प्रबंधन तथा आत्म–अनुशासन जैसे विषयों पर मार्गदर्शन दिया. उन्होंने कहा कि सफलता के लिए संकल्प, सकारात्मक दृष्टिकोण और नियमित अध्ययन अत्यंत आवश्यक हैं. प्रधानाचार्य श्री मुखर्जी ने पलक अग्रवाल की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए दीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

