बरवाडीह. प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को बीडीओ रेशमा रेखा मिंज की अध्यक्षता में मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक हुई. इसमें प्रखंड के सभी पंचायतों की योजनाओं की समीक्षा की गयी. बीडीओ ने सभी रोजगार सेवकों, सहायक और कनीय अभियंताओं को निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जाये और योजनाओं को नियम अनुसार संचालित किया जाये. मनरेगा एवं आवास योजना में तेजी और समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गये. मौके पर कई पदाधिकारी मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

