17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूली बच्चियों से छेड़छाड़ का प्रयास, सुरक्षा की मांग लेकर दिया आवेदन

स्कूली बच्चियों से छेड़छाड़ का प्रयास, सुरक्षा की मांग लेकर दिया आवेदन

बालूमाथ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट इंदिरा गांधी मेमोरियल बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य चंदन कुमार ने बालूमाथ थाना में आवेदन देकर बच्चियों के मदद की गुहार लगायी है. आवेदन में उन्होंने बताया है कि सोमवार को विद्यालय की छुट्टी होने के बाद छात्राएं अपने-अपने घर जा रही थी. इसी दौरान स्कूल से बाहर एक काले रंग की कार आकर रूकी. बच्चियों को रोककर कार सवार उनसे उनका मोबाइल नंबर मांगने लगे. इसका छात्राओं ने विरोध किया तो कार सवार लोग उन्हें गंदी-गंदी गाली देते हुए भाग निकले. इसके बाद बच्चियों ने इसकी जानकारी स्कूल के शिक्षकों को दी. इसके बाद प्रधानाचार्य चंदन कुमार ने बालूमाथ थाना में लिखित आवेदन देकर सुरक्षा देने की मांग की है. ज्ञात हो कि बालूमाथ प्रोजेक्ट इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय से महज दो सौ मीटर की दूरी पर ही अंग्रेजी शराब दुकान खुली है. यहां दिनभर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. स्थानीय ग्रामीणों ने भी लातेहार उपायुक्त से शराब दुकान को दूसरे जगह शिफ्ट करने की मांग की है. थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel