बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्र में सोमवार को विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती समारोह धूमधाम से मनायी गयी. सोमवार को बाबा साहब जयंती पर आंबेडकर विचार मंच के मुख्य संरक्षक बिरजू राम एवं अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम का आयोजन किया. मौके पर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह व बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए बाबा साहब को नमन किया. माल्यार्पण व श्रद्धांजलि अर्पित के बाद सभी ने बाबा साहब अमर रहे, जबतक सूरज चांद रहेगा बाबा साहब तेरा नाम रहेगा, जय भीम जय भीम के नारे लगाये. वहीं परम विद्या निकेतन स्कूल की ओर से बाबा साहब की शोभा यात्रा जुलूस निकाली गयी. जिसमें शिक्षक रमेश कुमार के नेतृत्व में काफी संख्या में लोग शामिल होकर शोभा यात्रा जुलूस नगर भ्रमण करते हुई आंबेडकर चौक पहुंच कर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद आंबेडकर विचार मंच ने पुराना ब्लॉक परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम को संबाेधित करते हुए मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक श्री सिंह ने बाबा साहब के विचारों को सभी को आत्मसात करने की बात कही. इस अवसर पर बाहर से आये कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया. जिसमें यूपी से आयी गायिका पूजा ने अपने गीतों के माध्यम से संविधान निर्माता बाबा भीमराव आंबेडकर का वर्णन किया. मौके पर जिप सदस्य संतोषी शेखर, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी, प्रेम सिंह, कांग्रेस स्टेट कोऑर्डिनेटर विजय बहादुर सिंह, मनोज जयसवाल, अनिल कुमार सिंह, अजय चंद्रवंशी, रविंद्र राम, असफाक अहमद मुन्ना, बिरजू राम, श्री राम, कृष्ण सिंह, कमलेश सिंह, अवधेश मेहरा, रणजीत कुमार राजू, प्रेम कुमार अधूरा समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है