बेतला़ पीटीआर के बेतला वन प्रक्षेत्र में गठित इको विकास समिति के अध्यक्ष साजिद अंसारी के खिलाफ प्रभारी वनपाल सह इको विकास समिति के सचिव नंदलाल साहू ने बरवाडीह थाना में मामला दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है. विभाग ने साजिद अंसारी के द्वारा पलामू किला मेला के दौरान अवैध रूप से कोर एरिया के वन भूमि की सफाई कराना, वन विभाग के लोगो लगा कर पर्यटकों से अवैध रूप से राशि की वसूली और राजस्व राशि को सरकारी खाते में जमा नहीं करना, निजी वाहन में वन विभाग के चिह्न पर इडीसी अध्यक्ष लिखवा कर घुमने जैसे आरोप लगाया गया है. श्री साहू ने कहा है कि मेला में विभागीय निर्देशों की अवहेलना करते हुए अवैध वसूली की जा रही थी. इडीसी में मुख्य रुप से सचिव की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. लेकिन सचिव को बिना कोई सूचना दिये कुछ युवकों को अध्यक्ष के द्वारा फर्जी पहचान पत्र निर्गत किया गया. जिसको पहन कर कुछ युवकों के द्वारा मेला में अवैध उगाही की गयी. वाहन पार्किंग की अवैध वसूली करते हुए देखे जाने पर समिति को तत्काल प्रभाव से शिथिल किया गया. उन्होंने बताया कि अवैध वसूली करने वालों में बेतला के रहमान अंसारी, फिरोज अंसारी, अजीम अंसारी, शमीम अंसारी व अजय खेरवार शामिल हैं. वहीं, समिति के अध्यक्ष साजिद अंसारी ने कहा कि विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर ही मेला में पार्किंग की वसूली की गयी है. वसूली गयी राशि को सभी सदस्यों के साथ विभागीय सचिव को जमा किया जायेगा. उनके द्वारा किसी भी तरह के कोई गैरकानूनी काम नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

