10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईसा का दु:खभोग हमारे लिए अति महत्वपूर्ण

गुड फ्राइडे पर जुलूस निकाला, प्रभु यीशु को याद किया लातेहार : पुण्य शुक्रवार (गुड फ्राइडे) के अवसर पर शहर के संत जेवियर अकादमी परिसर से क्रूस-रास्ता जुलूस का आयोजन किया गया. इसमें प्रभु यीशु को सूली पर लटकते एवं उनके साथ किये गये बर्बर व्यवहार को दिखाया गया. मौके पर कैथोलिक चर्च के पल्ली […]

गुड फ्राइडे पर जुलूस निकाला, प्रभु यीशु को याद किया
लातेहार : पुण्य शुक्रवार (गुड फ्राइडे) के अवसर पर शहर के संत जेवियर अकादमी परिसर से क्रूस-रास्ता जुलूस का आयोजन किया गया. इसमें प्रभु यीशु को सूली पर लटकते एवं उनके साथ किये गये बर्बर व्यवहार को दिखाया गया. मौके पर कैथोलिक चर्च के पल्ली पुरोहित फादर तेज कुमार तिग्गा, फादर सेलेस्टिन डुंगडुंग, फादर पैट्रिक, अध्यक्ष सुलेमान खाखा, इमिल एक्का, करलूस कुजूर, मिलियानूस कुजूर, जेम्स आशा पूनम, रीता खफिना, कुजूर, जोसेफ कुजूर, फ्रांसिस्का फ्लोरा, मिंज लौरेंसिया आदि शामिल थे. मौके पर फादर तिग्गा ने कहा कि पुण्य शुक्रवार को दु:खभोग एवं क्रूस स्मरण को याद करते हैं. क्रूस हमारे जीवन के दुख, दर्द, अन्याय, घृणा एवं मानव क्रूरता को उजागर करता है.
ईसा का दु:खभोग हमारे लिए अति महत्वपूर्ण है. क्योंकि आज हम सुख सुविधा तथा भोग-विलास चाहने वाले दुनिया में जीते हैं और दुख व तकलीफ से घृणा करते हैं. लेकिन प्रभु यीशु क्रूस से यह प्रमाणित करते हैं कि विलासिता, घमंड, आराम, सुरक्षा और लौकिक जीवन से परे भी कुछ है अर्थात अनंत जीवन व मानव मुक्ति. क्रूस ईश्वर की प्रकृति एवं मानवीय प्रकृति को उजागर करता है़
हम मानव बुरे बन जाते हैं लेकिन ईश्वर सदा ही भला और अच्छा बना रहता है. मौके पर सैकड़ों की संख्या में मसीह समुदाय के लोग शामिल थे. लोगों ने प्रभु यीशु की जय-जयकार की और विश्व शांति की कामना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें