22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों ने निकाली रैली

लातेहार : शहर के गांधी इंटर महाविद्यालय के छात्रों ने अधिक परीक्षा शुल्क लेने के विरोध में रैली निकाली. रैली राजहार स्थित महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ हुई और समाहरणालय पहुंची. छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. यहां उपायुक्त को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा गया. छात्रों ने कहा है कि […]

लातेहार : शहर के गांधी इंटर महाविद्यालय के छात्रों ने अधिक परीक्षा शुल्क लेने के विरोध में रैली निकाली. रैली राजहार स्थित महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ हुई और समाहरणालय पहुंची. छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. यहां उपायुक्त को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा गया. छात्रों ने कहा है कि इंटर वार्षिक परीक्षा का प्रपत्र भरा जा रहा है. महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा परीक्षा शुल्क छह हजार रुपये में निर्धारित किया गया है जो कहीं से उचित नहीं है. छात्रों ने कहा कि लातेहार एक आदिवासी एवं पिछड़ा जिला है.
छह हजार रुपये परीक्षा फीस देना हर छात्र के लिए संभव नहीं है. छात्रों ने उपायुक्त से न्यूनतम परीक्षा शुल्क निर्धारित करने की मांग की है. प्रदर्शन करने वाले छात्रों में शशिभूषण प्रसाद, मजीद अंसारी, पपू प्रसाद, शनि कुमारी, बबीता कुमारी, मंजू टोप्पो, पूनम कुमारी, रजंती कुमारी, विशनी कुमारी, चंद्रमणी कुमारी, जरिया परवीन, कंचन कुमारी, सुगंती कुमारी, पूजा कुमारी, ममता कुमारी, संजय कुमार,, मो जुनैद अंसारी, चंदन नायक, आशीष कुमार मुंडा, रौशन प्रसाद, अमित उरांव, राजू उरांव, नीरज कुमार यादव, अजय कुमार राम, सुप्रिया कमारी, सरस्वती कुमारी, राजमंति कमारी, देवंति कुमारी, सुमन बाड़ा, सीता कुमारी, रीना कुमारी आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें