लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन खेल एवं खिलाड़ियों के विकास के लिए तत्पर हैं. उन्होंने कहा कि लातेहार जिला में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस जरूरत है इन प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की. उपायुक्त श्री गुप्ता जिला स्टेडियम में लातेहार जिला क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित सीनियर लीग क्रिकेट लीग के उदघाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. मौके पर पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे, सीआरपीएफ 11 वीं बटालियन के कमांडेंट पंकज कुमार, सीआरपीएफ 214 वीं बटालियन के कमांडेंट अजय कुमार सिंह समेत लातेहार जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज सिंह, सचिव चंद्रप्रकाश सिंह, जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव विशाल शर्मा, सांसद प्रतिनिधि मुकेश कुमार पांडेय व भाजपा नेता राकेश कुमार दुबे आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री बिरथरे ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. इससे पहले एसोसिएशन के पदधारियों ने उपायुक्त व अन्य अधिकारियों को बुके भेंट कर सम्मानित किया. उदघाटन मैच केंदवाही, लातेहार बनाम लक्ष्य क्रिकेट क्लब, लातेहार के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य की टीम ने निर्धारित ओवरों में 143 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाबी पारी खेलने उतरी केंदवाही की टीम सात विकेट पर ही 144 रन बना कर जीत हासिल कर लिया. मौके पर अंपायर की भूमिका में जीतेंद्र व विनोद तथा स्कोरर रामाशीष शामिल थे.