लातेहार : सर्च अभियान के तहत गुरुवार को मनिका थाना क्षेत्र के पसांगन जंगल से नौ टिफिन बम बरामद किये गये. माओवादियों ने इसे गड्ढे में छुपा कर रखा था. बम निरोधक दस्ता ने इन बमों को निष्क्रिय कर दिया.
सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट मोहन सिंह ने बताया कि मनिका पुलिस एवं सीआरपीएफ संयुक्त रूप से क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इसी क्रम में पसांगन जंगल से उक्त बम बरामद किये गये. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के किसी मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया जायेगा. सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा. इससे पूर्व भी मनिका एवं हेरहंज के जंगलों में माओवादियों द्वारा छिपा कर रखे गये असलहे बरामद किये गये थे.